logo

कोटा में पत्नी के सामने ट्रेन के आगे कूदा युवक

राजस्थान:- कोटा में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी के सामने ही ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।युवक ने दिन में व्हाट्सएप पर 2 स्टेटस लगाए थे। पहले मैं लिखा था आज ससुर आ रहा है दामाद को मारने। दूसरे में अपने मरने का टेस्ट मैसेज लिखा था। मामला कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके का रविवार सुबह 11 बजे का है। युवक युवती ने 1 साल पहले ही लव मैरिज की थी।
बोरखेड़ा थाना सब इंस्पेक्टर ज्योति ने बताया कि दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी युवक की पहचान दिलराज मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी सवाई माधोपुर से हुई। व यहां अपनी पत्नी के साथ रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। पत्नी भी कॉम्पटीशन पेपर की तैयारी करती थी। दिलराज के घर वालों में ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दी है मामले की जांच जारी है।
मरने की धमकी देकर निकला था।
चाचा लवकुश ने बताया कि दिलराज अपनी पत्नी के साथ बालाजी की बगीची बोरखेड़ा में रहता था । आज सुबह पति पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। दिलराज ने इस दौरान अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगाए थे। इसके बाद वो अपनी पत्नी को मरने की धमकी देकर निकल गया था। पीछे पीछे पत्नी भी ट्रेन की पटरी तकपहुंची थी।
दोनों की लव मैरिज हुई थी।
लवकुश मीणा ने बताया कि पत्नी दिलराज को ट्रैक की तरफ जाता देख चिल्लाती रही और उसे रोकती रही,लेकिन वो ट्रैक के आगे कूद गया। दिलराज ने 2024 में कोटा में ही लव मैरिज की थी, जिसके बाद से वो कोटा में ही रह रहा था।

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
दीपेश गुरबानी
जिला सचिव
कोटा राजस्थान

6
1689 views