logo

सुकेत में गायत्री माता का पंच कुंडीय यज्ञ हुआ संपन्न



सुकेत नगर पालिका क्षेत्र में 1 वर्ष से लगातार चल रहे गायत्री यज्ञ की वर्षगांठ मनाई गई इस अवसर पर पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया गायत्री परिवार सदस्य रामावतार खरेडिया ने बताया कि पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में राजेश सिंघल परिवार सहित के सहयोग से प्रमोद गौड एवं राजेंद्र खंडेलवाल के द्वारा यज्ञ संपन्न करवाया गया इस अवसर पर चार अन्य यज्ञ वादियों पर नरोत्तम चौहान अंकित गुप्ता धनराज जी शर्मा रामावतार खरेडिया ने परिवार सहित यज्ञ में आहुतियां दी साथ ही गायत्री मंत्र लेखन का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक भक्तों को गायत्री लेखन पुस्तक उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर समर्थ सदगुरू आश्रम होली खूँट के पुजारी लाखन यादव, अमरचंद बुनकर ,लखन परिहार, योगेश विश्वकर्मा, अजय पहाड़िया, गोलू सुमन, देवी चंद गेमेरिया, आशीष जी शर्मा ,राम प्रसाद योगी, राघव खंडेलवाल, दुष्यंत पांचाल उपस्थित हुए

9
1692 views