पेय जल पाइप लाइन लीक
विगत 25 दिनों से ही पेय जल पाइप लाइन लीक हे जो कि एल आई जी कॉलोनी जवाहर नगर बीमा अस्पताल के पास श्री अग्रवाल सर के निवास से लगी हुई है नगर निगम को शिकायत करने पर भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है नगर निगम का पेय जल व्यर्थ फैलता है जिससे कॉलोनी में भी प्रेशर कम आता हे धौलावाड़ का जल स्तर भी नीचे जा चुका हे ऐसे में भविष्य में जल संकट उत्पन्न होगा एवं कॉलोनी के निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा अतः समस्या का निदान कर व्यर्थ बहने वाले कीमती जल को बचाए