ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न
*गोड्डा :* ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर क्षेत्र के मुखियागण, पूजा समितियों, सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों एवं आमजनों के साथ मुलाकात कर ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व के बारे में जानकारियां प्राप्त किये। इस दौरान रामनवमी जुलूस गुजरने वाले रास्तो का रूट वेरिफिकेशन करते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिए।