logo

*मंत्री मदन दिलावर के भतीजे का सड़क दुर्घटना में निधन*

*मंत्री मदन दिलावर के भतीजे का सड़क दुर्घटना में निधन*

बारां: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के भतीजे भंवर लाल दिलावर का एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। हादसा बारां जिले में हुआ, जिसमें भंवर लाल दिलावर की मौके पर ही मौत हो गई।

भंवर लाल दिलावर, मंत्री मदन दिलावर के भाई स्वर्गीय मूल चंद दिलावर के पुत्र थे। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मंत्री मदन दिलावर तुरंत अपने पैतृक गांव अटरू के लिए रवाना हो गए।

0
292 views