logo

*उन्नाव* मोटर गैराज में लगी भीषण आग, लाखों की गाड़ियां जलकर खाक

*उन्नाव।*
सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरन नगर स्थित एक मोटर गैराज में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि गैराज में खड़ी कई गाड़ियां जलकर ख़ाक हो गईं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरन्त दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद FSO शिवराम यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। दमकल कर्मियों ने फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गैराज में खड़ी कई गाड़ियां और उपकरण जलकर राख हो चुके थे।
आग से हुये नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है। लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही और जाँच-पड़ताल में जुटी रही।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा के कड़े उपाय किए जायें।

30
7878 views