हिमांशी गुलिया ने किया नेशनल के लिए क्वालीफाई
हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा झज्जर में आयोजित गर्ल्स एंड बॉयज अंडर 17 स्टेट चैंपियनशिप ट्रायल में गुरुग्राम की हिमांशी गुलिया ने 70 kg भार वर्ग में अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया । नैशनल के लिए ट्रायल भारतीय बाक्सिंग संघ द्वारा 30 मार्च से 3 अप्रैल तक रोहतक में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में हिमांशी गुलिया गुरुग्राम जिले का प्रतिनिधित्व कर रही थी। हिमांशी गुलिया पुत्री सुरेंद्र गुलिया एडवोकेट मूल रूप से झज्जर के पेलपा गांव की निवासी है।