लुधियाना में लगातार बढ़ रही है गुंडागर्दी
देखा जाए तो अब के समय में लुधियाना का माहौल बहुत खराब है ,यहां पर सभी सुनसान रास्ते पर हमेशा छीना झपटी और मारपीट आदि की जाती है अभी तक यहां के सरकार का भी कोई एक्शन नहीं लिया गया , इसीलिए दिन पर दिन चोरों की संख्या बढ़ रही आ रही है । यह लोग हमेशा नशा करके रखते हैं और रास्ते में किसी को अकेला मिल जाने पर उसके साथ छीना झपटी करते हैं और लड़ाई-झगड़ा भी करते हैं ।(सबसे ज्यादा खतरनाक एरिया है - लोहारा , जसपाल बांगर , डाबा रोड, शेरपुर )इन सब जगह पर बहुत ज्यादा गुंडागर्दी है ।