logo

लुधियाना में लगातार बढ़ रही है गुंडागर्दी

देखा जाए तो अब के समय में लुधियाना का माहौल बहुत खराब है ,
यहां पर सभी सुनसान रास्ते पर हमेशा छीना झपटी और मारपीट आदि की जाती है अभी तक यहां के सरकार का भी कोई एक्शन नहीं लिया गया , इसीलिए दिन पर दिन चोरों की संख्या बढ़ रही आ रही है ।
यह लोग हमेशा नशा करके रखते हैं और रास्ते में किसी को अकेला मिल जाने पर उसके साथ छीना झपटी करते हैं और लड़ाई-झगड़ा भी करते हैं ।
(सबसे ज्यादा खतरनाक एरिया है - लोहारा , जसपाल बांगर , डाबा रोड, शेरपुर )
इन सब जगह पर बहुत ज्यादा गुंडागर्दी है ।

4
2504 views