*लखनऊ* *भर्ती का परिणाम घोषित न होने के चलते अभ्यार्थियों ने किया UPSSSC के दफ़्तर का घेराव......
PET 2021 में निकली थी RTI अनुदेशक की भर्ती।2406 पदों पर सरकार ने निकली थी भर्ती।परीक्षा संपन्न होने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बावजूद अभी तक नहीं घोषित किया परिणाम।150 से ज़्यादा अभ्यार्थी विभूतिखंड के PIC-UP भवन स्तिथि UPSSC के कार्यालय पहुचे।भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पुलिस के अफसर अभ्यर्थियों को मनाने में जुटे।।