logo

माय भारत अजमेर द्वारा विश्व टी.बी दिवस का आयोजन

*माय भारत अजमेर द्वारा विश्व टी.बी दिवस का आयोजन*

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत (ने.यु.के.सं) अजमेर के तत्वाधान में राजकीय सामुदायिक अस्पताल सरवाड़ में विश्व टीबी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र पर माला अर्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रामधन बैरवा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरवाड़ ब्लॉक युवा संयोजक रामप्रसाद गुर्जर ने की । डॉ रामधन बैरवा ने टी.बी. रोग का प्रभाव व लक्षण उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं युवा साथियों को टीबी से मुक्त भारत बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया । उगमाराम मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपुरा प्रधानाध्यापक बालूराम धाकड़ ने युवाओं को संतुलित आहार लेने के लिए तथा टीबी के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले युवा प्रतिभागियों पूजा कलवार, राहुल सैनी ,तेजपाल धाकड को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालाजी युवा मंडल अध्यक्ष सोमपुरा व विवेकानंद युवा मंडल हिंगोनिया के अध्यक्ष तथा युवा सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

0
149 views