logo

केंद्र सरकार की टीम पहुंची लौंगपुर, पीएम अवार्ड की जगी उम्मीद, ग्रामीणों में खुशी -ग्यारह बिन्दुओं पर तैयार की रिपोर्ट -परियोजनाओं से संबंधित दावों को बारीकी से परखा

सुमित सिंह फरीदपुर(बरेली)। केंद्र सरकार की टीम ने लौंगपुर पहुंच कर परियोजनाओं से संबंधित दावों को बारीकी से परखा और ग्यारह बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार की है जिससे ग्रामीणों को पीएम अवार्ड की उम्मीद जागी है। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। टीम के सदस्यों ने कहा कि लौंगपुर में बहुत अच्छा कार्य है बाकी जगह भी ऐसा ही कार्य होना चाहिए जिससे अन्य ग्राम पंचायत में भी पीएम अवार्ड प्राप्त कर सकती हैं। भारत सरकार के दो सबसे बड़े मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को यही कहकर संबोधित किया। टीम में अजय कुमार वी आर, उप सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार तथा कपिल मीना निदेशक सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने लौंगपुर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए और गांव के काम की बहुत प्रशंसा कर ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया। ग्राम के लोगों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। भारत सरकार द्वारा संचालित हर घर जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी पर जाकर औचक निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, खंड विकास अधिकारी फरीदपुर राम शंकर सिंह, ग्राम प्रधान लोंगपुर श्रीमती सुदामा तोमर, समाजसेवी लकी तोमर, एडीओ पंचायत ख्वाजा अहमद सहित ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम सभा के सैकड़ों सदस्यों उपस्थित रहे।

8
5174 views