logo

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी व नवरात्रि से पहले लेहड़ा मंदिर में की व्यवस्था की समीक्षा

महराजगंज, 24 मार्च 2025, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा द्वारा आगामी रामनवमी और नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत थाना बृजमनगंज क्षेत्र स्थित लेहड़ा मंदिर में दर्शन करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने मंदिर में यातायात रूट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिर में दर्शन हेतु पुरुष व महिलाओं के लिए पृथक प्रवेश व निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बीडीओ और ईओ बृजमनगंज को मंदिर परिसर और आस–पास पर्याप्त साफ–सफाई के लिए कहा। ईओ बृजमनगंज को मोबाइल शौचालय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पार्किंग, बैरिकेडिंग और पार्किंग को लेकर सीओ फरेंदा को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर में भीड़भाड़ वाले दिनों महिला सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा श्री मुकेश सिंह, सीओ फरेंदा श्री अनिरुद्ध कुमार, बीडीओ बृजमनगंज श्री सच्चिदानंद शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

0
1841 views