logo

कुशीनगर में 50 लाख के स्क्रैप की लूट का खुलासा:फर्जी GST अधिकारी बनकर ट्रक रोका, चालक को बंधक बनाया; 4 आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर पुलिस ने फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर स्क्रैप लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी किए गए ट्रक और 16 टन स्क्रैप को भी बरामद कर लिया है।घटना 19 मार्च की रात करीब 1:30 बजे की है। प्रमोद यादव नाम का ट्रक चालक 20 टन स्क्रैप लेकर सिवान से पंजाब जा रहा था। गोरखपुर के गीडा में एक व्यक्ति ने बाइक से ट्रक को रोका। उसने खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी बताया और गाड़ी की चाबी ले ली।

0
122 views