logo

BOKARO : श्री राम कथा के कारण सिटी के व्यवस्था में बदलाव l

27 मार्च से 04 अप्रैल तक मजदूर मैदान, सेक्टर-4 में आयोजित श्री राम कथा के कारण बोकारो स्टील सिटी के यातायात व्यवस्था में जिला प्रशासन ने बदलाव किया है। प्रशासन का मानना है कि इस कथा में काफी संख्या में लोगों का आवागमन हो सकता है तथा भारी संख्या में वाहनों के भी आने की संभावना है।इस लिए इस दौरान यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर यातायात रूट में बदलाव किया गया है। एसडीओ,चास एवं ट्रैफिक DSP ने इस बाबत निर्देश जारी किया है, जो निम्न प्रकार है- दोपहर 02 बजे से रात्रि 09 बजे तक :- गाँधी चौक, सेक्टर-4 से BGH चौक की ओर जाने वाले तीन पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एलआईसी मोड़ से गाँधी चौक की ओर जाने वाले तीन पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
यह आदेश 27 मार्च से 04 अप्रैल तक के लिए प्रभावी होगा।

24
1656 views