logo

इस रेल लाइन से पाक जाने वाली थार एक्सप्रेस गूजरा करतीं थीं

इसी रेल लाइन से 2006 से शुरू हुई थार एक्सप्रेस पाक विस्थापितों के लिये वरदान था लेकिन इसका संचालन 2019 से बंद कर दिया गया है अब पश्चिमी बॉर्डर के लोगो को अपने परिजनों से मिलने के लिए वाघा बॉर्डर से होकर जाना पड़ता हैं इस रेल सेवा को पुनः चालू करना चाइये या नहीं ? आपके हिसाब से कौनसा राजनेता इस रेल सेवा को वापिस चालू करवा सकता हैं सभी अपनी अपनी राय जरूर देवें।

84
3153 views