आजमगढ़ में भाई-बहन ने मिलकर सगी बहन को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग था कारण
आजमगढ़ में भाई-बहन ने मिलकर सगी बहन को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग था कारणआजमगढ़- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल गांव में रह रहे भाई-बहन ने मिलकर अपनी ही सगी बहन की हत्या कर दी है। वजह थी युवती का एक मुस्लिम युवक से प्रेम संबंध। उनके प्रेम संबंध को परिवार ने स्वीकार नहीं किया था। जब परिवार के कई बार समझाने के बाद भी युवती अपने फैसले पर अड़ी रही तो भाई-बहन ने खौफनाक साजिश रची और अपनी ही बहन की जान ले ली।
मामला आजमगढ़ के बटला पट्टी गांव का है
मामला आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बटला पट्टी गांव का है। गांव से 18 मार्च को अनीता यादव नामक युवती अचानक घर से लापता हो जाती है। इसके बाद परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके ठीक दो दिन बाद अनीता की लाश एक नहर के सामने मिली। पहले परिवार ने किसी बाहरी व्यक्ति पर हत्या का शक जताया लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो जो सच सामने आया उसने सबको हैरान करके रख दिया।