*महेशपुर थाना परिसर में शांति समिति बैठक संपन्न*
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना परिसर में बुधवार को आगामी रामनवमी, सरहुल, चैती छठी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई! उक्त बैठक में एसडीपीओ बिजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव व सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे l बैठक में एसडीपीओ बिजय कुमार सबसे पहले उपस्थित लोगों से होने वाले पर्व को लेकर विस्तृत जानकारी लिया साथ ही उन्होंने गाईड लाइन के तहत सभी समुदाय के लोग पर्व को संपन्न करने की अपील किया l एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि आगामी होने वाले राम नवमी ,ईद, सरहुल ,चैती छठ जैसे पर्व को सभी समुदाय के लोग भाई चारे के साथ शांति पूर्ण वातावरण में मनाए ।उन्होंने कहा पर्व में किसी तरह का कोई शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी l वहीं बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने भी शांति माहौल में सभी पर्व को सभी समुदाय के लोगों को मनाने को कहा ।मौके पर पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत,रोहित भंडारी,कमल मुर्मू, समेत सभी धर्म के गणमान्य लोग उपस्थित थे l