logo

रायबरेली जनपद के डीह क़स्बा समेत कई अन्य जगह पर आधिकारियों ने आरा मशीनों का औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित लकड़ी का कटान करने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाही की बात कही है। प्रशासन की इस कार्यवाही से आरा मशीन संचालकों में मचा हड़कंप......

AIMA मीडिया न्यूज़:-बृहस्पतिवार को वन अधिकारी व तहसीलदार को साथ लेकर कस्बे में चल रही आरा मशीनों के औचक निरीक्षण को निकल पड़े। सबसे पहले प्रशासनिक टीम डीह कस्बा में नसीर की आरामशीन पर पहुँची प्रतिबंधित लकड़ियो की जाँच की इसके बाद टीम फरियाद अली अंसारी के आरा मशीन पर जाँच करने के बाद अन्य स्थानों पर संचालित आरा मशीनों में जांच करने पहुंची। प्रशासनिक टीम को देख काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। आरा मशीनों पर अधिकारियों की छापेमारी की सूचना कस्बे में जंगल में आग की तरह फैल गई जिससे सभी आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने पूरे मामले की जाँच वन विभाग को सौंपते हुए गम्भीरता से जांच करने के निर्देश दिए है। साथ ही जांच के बाद रिपोर्ट मांगी है। वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि लकड़ी का कटान कर रहे ठेकेदारों का कहना है कि उनके पास परमिशन मौजूद है। लेकिन सवाल यह बनता है कि प्रतिबंधित लकड़ी को काटने की परमिशन इन लोगों को किसने और क्यों दी। जांच इस बात की भी होनी जरूरी है कि प्रतिबंधित पेड़ो के कटान का गोरखधंधा आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है।

All India Media Association
Report By Mridul Mishra📡📡
For more updated news search on
www.aimamedia.org or
aimamediamridulmishra

8
2768 views