logo

अंबाला केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारी व बैंक प्रबंधन के बीच हुआ समझौता|

वित्तीय संस्थान कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ यूनिट अंबाला केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों 2 दिन से सामूहिक हड़ताल पर थे| उनके वह बैंक प्रबंधन के बीच समझौता वार्ता हुई |जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण जोशी, जिला अध्यक्ष अमरदीप राणा, प्रदेश महामंत्री नरेंद्र वशिष्ठ ,जिला सचिव सुखविंदर ,गुलशन राणा संगठन की तरफ से शामिल हुए वह बैंक प्रबंधन की ओर से महा प्रबंधक श्री सुनील ,श्रीमती आशा देवी मां प्रबंधक ,श्री देवहसं श्री बलजिंदर राणा, निर्मलजीत जरनैल सिंह शामिल हुए जिसमें 21 अप्रैल 2025 तक बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 जिन कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में 5 वर्ष से अधिक हो गए हैं उनको हरियाणा सरकार ने नियमित किया है को पास कर दिया जाएगा अन्यथा दोबारा 22 अप्रैल से अंबाला केंद्रीय बैंक के सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल के लिए स्वतंत्र होंगे

197
11102 views