logo

देवर-देवरानी ने जेठानी को पीटा,रिपोर्ट दर्ज

फतेहगंज पश्चिमी। मामूली सी बात को लेकर जेठानी को देवर-देवरानी ने पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जेठानी को मेडिकल के लिए भेजा है। गांव रहपुरा जागीर निवासी कोकिला उर्फ कौशल्या ने बताया कि बृहस्पतिवार को मामूली बात को लेकर देवर सुरेश, देवरानी प्रेमवती ने घर में घुसकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर लात-घूंसो और डंडों से पिटाई कर दी। इससे कोकिला घायल हो गई। किसी तरह से थाने पहुंची। लहूलुहान कोकिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है।
संवाददाता प्रवन पाण्डेय

5
8592 views