
*घरेलुहिंसा के चलते महिला के साथ गंभीर मारपीट*
रिपोर्टर- धीरज विश्वकर्मा
ग्राम नेर (जमुनिया) थाना कुण्डीपुरा जिला छिन्दवाडा निवासी रानी ( शिवानी रघुवंशी) , कक्षा बारहवी तक पढी हुई , तथा घरू कार्य करती हैं। इनकी शादी ग्राम नेर जमुनिया थाना कुण्डीपुरा जिला छिन्दवाडा के राजेन्द्र रघुवंशी के लड़के आजाद सिंह के साथ दिनांक 06/07/2014 को हुयी थी इनके तीन बच्चे हैं सबसे बडी लड़की का नाम कु.यामी उम्र 09 वर्ष मंझली लडकी का नाम नमामी उम्र 05 साल तथा सबसे छोटा लडका जिसका नाम फलित उम्र 1.5 साल के हैं।
रानी द्वारा बताया गया कि
सास शशि चौधरी एवं ससुर राजेन्द्र सिंह चौधरी घरू बातों को लेकर आये दिन लडाई झगडा करते हैं एवं उनके पति आजाद सिंह | आये दिन शराब पीकर मां एवं पिता के कहने पर उनके साथ मारपीट करता हैं। आज दिनांक 27/03/25 को करीबन 10 बजे दिन को उनके पति द्वारा लाठी से अत्यंत गंभीर रूप से मारपीट की, जिस दोरान उनके बाये हाथ की गदेली मे कटकर खून निकला है एवं दाहिने हाथ की कलाई, बाये पैर की पिण्डली, दाहिने कान में एवं पीठ मे मारपीट मारपीट के गहरे घाव हैं। और जान से मारने की धमकी दे रहा था फिर रानी ने अपने पिता मोहन रघुवंशी को फोन लगाकर बताया कि आजाद मुझे बहुत बेरहमी से मारपीट कर रहा हैं फिर रानी के पिता मोहन सिंह रघुवंशी, किशोरी लाल पाठक, राकेश साहू रानी को लेने उसके ससुराल नेर (जमुनिया) गये , फिर रानी अपने पिता के साथ यहां नरसिंहपुर आ गयी घटना के संबंध मे रानी ने अपने पिता एवं मां सुनीता रघुवंशी,भाई आकाश रघुवंशी को बताकर थाना कोतवाली नरसिंहपुर रिपोर्ट दर्ज करायी |