logo

बखरी में वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने दिखाई नाराजगीः काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुम्मे की नमाज

बखरी में वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने दिखाई नाराजगीः काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुम्मे की नमाज


बखरी में वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने अनोखा नाराजगी जताई है। बखरी नगर परिषद् के मस्जिदे हेरा रामपुर वार्ड 17 पर लोगों ने बाजुओं में काली पट्टी बांधकर अलविदा जुमे की नमाज अदा की।

शहर की मस्जिदे हेरा रामपुर मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में सैकड़ों नमाजियों ने इस विधेयक का विरोध किया। मुस्लिम समुदाय का मानना है कि यह विधेयक उनके धार्मिक अधिकारों और स्वतंत्रता पर हमला है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित यह विधेयक वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के खिलाफ है। उन्होंने इस विरोध को अपनी एकता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया।

नमाजियों ने देश में शांति के लिए दुआएं मांगी। इस शांतिपूर्ण विरोध ने शहर में चर्चा का माहौल गरम कर दिया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और गतिविधियों की संभावना जताई जा रही है।

116
1499 views