logo

जब शब्द सच्चे दिल से निकलते हैं, तो समाज को एक नई दिशा मिलती है। : हिरेन जोशी

गुजरात के राजकोट स्थित एक संगठन नव नात वणिक समाज द्वारा पुत्र वधु अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसमें गुजरात प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं हमारे न्यूज़ चैनल के सदस्य मान.श्री हिरेन जोशी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूपमे उपस्थित रहेथे ।
में भ हुर से अंदाजित 200 वणिक समाज की पुत्र वधु उपस्थित रहीथी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में उपस्थित
श्री हिरेन जोशी ने कहा जब शब्द सच्चे दिल से निकलते हैं, तो समाज को एक नई दिशा मिलती है। पुत्रवधू अवॉर्ड पूरे भारतमे सबसे पहले किया है इसके लिए नवनात वणिक बधाई देता हु । अन्य समाज को भी एक नई दिशा देने का प्रयास किया है॥

119
3096 views