मानसिक रूप से पीड़ित युवक को जंजीरों के बंधन से मिली आज़ादी, प्रशासन ने कराया इलाज, परिवार को मिली राहत
#jalore #Sanchore सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालौर के अधिकारी भगवाना राम चौधरी, द्वारा श्रीमान अविनाश गहलोत के निर्देशानुसार बड़सम ग्राम का निवासी सावला राम पुत्र श्री सादुला राम निवासी बड़सम जो की पिछले 18 वर्षो से मानसिक रूप से पीड़ित है एवं 10 वर्षो से जंजीरो से बंधे हुए है , क्षेत्रीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता करमीराम देवासी द्वारा श्रीमान अविनास गहलोत को टैग करते ट्विट करते हुए सहायता की गुंजार की , तत प्रभाव से श्रीमान अविनाश गहलोत ने संबधित विभाग को निर्देशित करते हुए पीड़ित के इलाज करवाने का निर्देश किया जिसमे माँ कृपा सेवा संस्थान मे भर्ति करवाया ओर सम्पूर्ण नि शुल्क इलाज करवाया गया , जिसमे मरीज को भर्ती करवाया गया , अत विभाग द्वारा परिवार जन को पालनहार योजना प्रति माह 4500 , सामजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1150 रुपये प्रति माह तथा खाद्य सुरक्षा मे सभी परिवार जन का नाम जुड़वा कर आज से राहत प्रदान की गयी