logo

सुबह 7:30 बजे अदा करी जायेगी ईद की नमाज : ईदगाह कमेटी सहसपुर

सहसपुर। पूरे देश और दुनिया में माहे रमजान का पवित्र महीना चल रहा है जिसमें तमाम मुस्लिम रोजे रख कर अपने खुदा को मना रहे है और इबादत कर रहे है।
रमजान के बाद ईद का दिन आता है जिसमें सभी लोग रमजान पूरे होने के खुशी में क्या का शुक्र करते है ।
इस बार ईद के नमाज सहसपुर ईदगाह मै सुबह 7:30 बजे पढ़ी जाएगी ।
ईदगाह कमेटी ने सभी से टाइम पर ईदगाह पहुंच कर नमाज अदा करने का अनुरोध किया है ।

14
4034 views