
*इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा सचिव राखी झुंझुनवाला के जन्मदिन पर समाजसेवा के अनूठे कार्य*
*चंदन पांडे,गिरिडीह ब्यूरो*
*इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा सचिव राखी झुंझुनवाला के जन्मदिन पर समाजसेवा के अनूठे कार्य*
गिरिडीह:- इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की सचिव राखी झुंझुनवाला ने अपने जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए समाजसेवा के कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने 15 वृक्षारोपण, 101 सेनेटरी पैड का वितरण (एच.ई. हाई स्कूल, गिरिडीह में) और 150 जरूरतमंदों को रोटरी प्यार बाँटते चलो के सहयोग से भोजन करवाया।
सचिव राखी झुंझुनवाला ने इस अवसर पर कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके।
इसके साथ ही, पीडीसी पूनम सहाय ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में आईडब्ल्यूसी गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष सोनाली तरवे, उपाध्यक्ष कविता राजगढ़िया, संपादक दीप्ति, संगीता सिंह, रश्मि गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे और इस सराहनीय पहल में अपनी भागीदारी निभाई।
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन इस तरह के सामाजिक कार्यों के माध्यम से निरंतर समाज की सेवा और जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।