logo

जी.एल.एम. कृषि महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर सम्पन्न

किशनगढ़-बास, 28 मार्च, 2025 — जी.एल.एम. कृषि महाविद्यालय, मांचा किशनगढ़-बास में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया, जो सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का प्रतीक बना। 21 मार्च से शुरू हुआ यह शिविर विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसमें उन्होंने गाँव में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक, जन-जागरूकता रैली और कृषि आधारित गतिविधियों जैसी महत्वपूर्ण पहल में भाग लिया। शिविर के अंतिम दिन आयोजित सामूहिक भोज ने सभी को एकजुट किया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, एनएसएस स्वयंसेवक, ग्रामवासी और विशिष्ट अतिथियों ने सहभागिता की। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. कुमारी आशा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। इस दौरान, एनएसएस प्रभारी श्री मुकेश कुमार ने शिविर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में राजेंद्र शर्मा का नाम घोषित किया। प्राचार्य डॉ. कुमारी आशा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनके समर्पण और मेहनत से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का समापन "मैं नहीं, बल्कि आप" के एनएसएस मूल मंत्र के साथ हुआ,
जिसने सभी को सेवा और समर्पण के महत्व को महसूस कराया। यह मूलमंत्र हमें लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को रेखांकित करता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य श्री जगजीवन यादव, श्री सनोज कुमार, श्री दीपक मौर्य, श्री संदीप निगानिया, श्री मुहम्मद आरिफ, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री कन्हैया कुमार, श्री बच्चूराम सारस्वत और श्री गुरदीप बारी सहित अन्य शिक्षकगण और सदस्य उपस्थित रहे।

7
2060 views