logo

प्रकाशनगला बाईपास में सोमवार सुबह को ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई।

दीप प्रकाश

नगला बाईपास में सोमवार सुबह को ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
पंतनगर। नगला बाईपास पर सोमवार सुबह ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे तेज रफ्तार ट्रक किच्छा से मैदा भरकर सिडकुल की एक कंपनी में उतारने जा रहा था। इसी दौरान मूल सिरसाखेड़ा तहसील बिलासपुर जिला रामपुर हाल लालपुर वसुंधरा निवासी 36 वर्षीय बलजीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह अपनी बाइक से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नगला बाईपास पर उसने ट्रक के बाई ओर से आवरटेक करने की कोशिश की, तभी चालक ने सिडकुल जाने के लिए ट्रक बाई ओर मोड़ दिया। इसमें बाइक ट्रक के नीचे आ गई और फंसकर दूर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में युवक मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने जानकारी ली और मृतक के परिजनों को सूचना दी। बलजीत की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक हल्द्वानी के प्लेनेट हांडा कार शोरूम में काम करता था।

0
200 views