राजकुमार चौधरी ने विद्यावाचस्पति (पीएचडी) शोधकार्य श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर से कीया पूर्ण
जोबनेर,(जयपुर) राजकुमार चौधरी जोबनेर के निकटवर्ती ग्राम बस्सी झाझड़ा के निवासी है। राजकुमार चौधरी पुत्र भी गोपाल लाल जी बाज्या ने डॉक्टरेट शोध पूर्ण कीया राजकुमार चौधरी ने अपनी विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की डीग्री श्री कर्ण नरेन्द्र विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर (राजस्थान) से डॉ. डी० के० बैरवा के निर्देशन मे की इनका अनुसंधान कार्य चने में जैव-तर्कसंगत दृष्टीकोण के माध्यम से हेलिकोवर्पा आर्मी जेरा की मौसमी प्रचुरता और प्रबंधन पर कीया डॉ. राज कुमार ने इस मुकाम पर पहुंचने श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनो व अपने मित्रो को दीया।
वर्तमान में डॉ.राज कुमार राजकीय कृषि महाविद्यालय मौलासर (कुचामन) में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है।