logo

ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी, नवादा के मस्जिदों में नमाज की टाइमिंग जारी की गई।

ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी, नवादा के मस्जिदों में नमाज की टाइमिंग जारी की गई।
फोटो : स्टार न्यूज़ बिहार
रिपोर्टर : इम्तियाज फोनवेल का खास खबर..
नवादा खबर। रमजान मुबारक अलविदा होने के बाद बेसब्री से ईद उल फितर की इंतजार रहता है। 30 मार्च रविवार की शाम को चांद नजर आने पर 31 मार्च सोमवार को ईद उल फितर यानी ईद मुबारक मनाई जाएगी। नवादा शहर के मदरसा इस्लामिया के कारी मोहम्मद फैजुउल हक ने बताया कि 30 मार्च सोमवार को पूरे हिंदुस्तान में ईद उल फितर मनाने की उम्मीद की जा रही है। इसलिए नवादा शहर के विभिन्न मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज के लिए अलग-अलग टाइमिंग जारी किया गया है। लिहाजा खास जानकारी के लिए मोबाइल नंबर (1 )98 018 32 719 (2) 700 4380 378 दी गई है। मस्जिदों का नाम व पता इस प्रकार है।
(1) मोगलाखार की बड़ी मस्जिद में पहली जमात 7:30 बजे और दूसरी जमात 8:30 बजे सुबह नमाज अदा की जाएगी
(2) अजमत नगर के अंसार मस्जिद में सुबह 7:00 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(3) तकिया पर के कलीमुल्लाह मस्जिद में 645 में नमाज अदा की जाएगी।
(4 ) अंसार नगर के जामा मस्जिद में 7:30 बजे सुबह नमाज अदा की जाएगी।
(5) तकिया पर के बिलाल मस्जिद में सुबह 7:00 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(6) अंसार नगर के मक्का मस्जिद में सुबह 7:15 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(7) तकिया करके बीवी कुरैशा मस्जिद में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की जाएगी
(8) मस्जिद उमर कमालपुर में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(9) कुरैशी मोहल्ला के मरकज वाली मस्जिद में सुबह 7:45 मिनट नमाज अदा की जाएगी।
(10) मोगलाखार के शमश उल खैर मस्जिद में सुबह 7:15 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(11) बड़ी दरगाह की मस्जिद में सुबह 7:30 नमाज अदा की जाएगी।
(12) मोगलाखार की असगरी मस्जिद में सुबह 7:00 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(13) इस्लामनगर के नूरानी मस्जिद में पहली जमात सुबह 7:00 बजे और दूसरी जमात सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(14) भदौनी शरीफ बैतूल मुकर्रम में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(15) गोंदापुर की सूरह यासीन में सुबह 7:45 में नमाज अदा की जाएगी।
(16) इंशा अल्लाह दरगाह में सुबह 9:30 बजे नमाज अदा की जाएगी।
(17) हिसुआ की बड़ी मस्जिद में सुबह 7:30 बजे और छोटी मस्जिद में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की जाएगी।
हिसुआ ब्लॉक के तहत मंझवे के जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की जाएगी।
नवादा जिला भर में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने की अपील की गई है।

5
1237 views