logo

एमपी छिंदवाड़ा की खबर

‼️थाना प्रभारी की दो टूक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनर्गल टिप्पणी करने वालो को हर हाल में नहीं बक्शा जाएगा!
‼️जुन्नारदेव पुलिस साइवर सेल व विभिन्न तकनीको के माध्यम से और हर एक एंगल से सोशल मीडिया के ग्रुपो पर नजर जमाए हुए है!*
‼️जुन्नारदेव :- आज प्रतिदिन की भांति जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के आदेशानुसार और एसडीओपी सोनम पाटिल के मार्गदर्शन में आगामी तीज त्यौहार जैसे गुड़ी-पाडव नवदुर्गा रामनवमी एवं रमजान के मद्देनजर शहर भर में चहुओर शांति व कानून-व्यवस्था और सौहार्द का वातावरण बना रहे इसी के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा पूरे शहर भर के प्रमुख चौक चौराहो से फ्लैग मार्च निकाला गया!
‼️थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल ने अपने मातहत पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में प्लेग मार्च के दरमियान आमजन को शांति सुरक्षा का भरोसा दिलाया!*
‼️वही उन्होंने फ्लैग मार्च के उद्देश्य के बारे में जनता जनार्दन को बताया की इसके तहत शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना, आमजन में सुरक्षा की भावना को सशक्त करना और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकना है
‼️थानाधिकारी आर. बघेल की जन मानस से जनहित अपील!
‼️जुन्नारदेव थानाधिकारी राकेश बघेल ने इसी तारतमय में आमजन से अपील कि है कि आप सभी सामाजिक बन्धुवर समस्त त्योहारों को अपनत्व आत्मीयता अपनेपन व शांति प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं।
‼️और बल देकर कहा कि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और किसी भी आपात व संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें साथ ही अपील कि है की पुलिस सोशल मीडिया पर पूरी तरह नजर बनाए रखे हुए हैं!
‼️इस प्लेग मार्च के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल उप-थाना प्रभारी मुकेश डोंगरे थाना बल के साथ थाना महिला आरक्षक मौजूद दिखी!

0
180 views