logo

बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम में भोजपुर जिले के छात्र - छात्राओं ने जिले का नाम रौशन किया

दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित करने में बिहार बोर्ड देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है। बिहार बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम बीते 29 मार्च को 12 बजे घोषित हो चुका है जिसमें भोजपुर जिले के छात्र - छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। इस वर्ष बिहार बोर्ड में कुल 82.11 फीसदी छात्र - छात्राएं सफल हुए हैं। 80.76 फीसदी छात्राएं तथा 83.65 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है। टॉप 10 में इस बार 123 बच्चे हैं जिनमें कुल 60 छात्राएं तथा 63 छात्र शामिल हैं। इस वर्ष तीन परीक्षार्थियों ने एक साथ टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और अंशु कुमारी संयुक्त रूप से टॉप रहे। तीनों को 500 में से 489 अंक प्राप्त हुए हैं। भोजपुर जिले के छात्र - छात्राओं का प्रदर्शन भी काफी अहम रहा। प्रथम श्रेणी में सफलता पाने वाले कुछ छात्र तथा छात्राओं से हमारी बात हुई। 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कतीरा आरा के कैथोलिक स्कूल के छात्र शिव शंकर मिश्रा ने कहा कि परीक्षा परिणाम से हम काफी खुश हैं। उम्मीद के अनुसार हमारी मेहनत रंग लाई है। बागर निवासी तथा सिकरहटा हाई स्कूल की छात्रा कशिश तिवारी और व अन्य छात्राओ ने कहा कि परीक्षा परिणाम से सभी छात्राएं खुशी और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उम्मीद है भविष्य में हम ऐसे ही सफलता पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहेंगे।

140
10497 views