logo

सीतामढ़ी जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। ओपीडी सेवाएं ठप होने से मरीजों को इलाज में कठिनाई का सामना करना पड़ा, खासकर गरीब तबके के मरीज निराश होकर लौटे।

सीतामढ़ी। सरकारी अस्पतालों में जारी चिकित्सकों की हड़ताल का सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है। विगत चार दिनों में जिले के अस्पतालों में पांच हजार से अधिक मरीजों का इलाज नहीं हो सका। सामान्य दिनों में जिला के अस्पतालों की ओपीडी में औसतन 16 सौ - 18 सौ से अधिक मरीज पहुंचते थे, लेकिन हड़ताल के कारण अधिकतर को बिना इलाज ही लौटना पड़ा। ओपीडी बंद रहने से मरीज को बैरंग वापस होना पड़ा है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सदर अस्पताल, में प्रतिदिन औसतन 600-700 मरीजों का इलाज होता था, लेकिन हड़ताल के चलते यहां सन्नाटा पसरा रहा। सरकारी अस्पतालों में इलाज की आस लेकर आने वाले मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

0
72 views