अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. ने किया आमजन के लिए जल मंदिर (प्याऊ) का शुभारंभ
अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वावधान में निवारू रोड स्थित आनंद मार्केट में जल मंदिर (प्याऊ) की शुरुआत हुई। संरक्षक श्री आनंद गुप्ता ने बताया कि गर्मियों में राहगीरों व आस-पास के लोगों को ठंडा जल उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल के द्वारा बताया गया अग्रवाल परिवार के द्वारा परिंदों के लिए दाना पानी के परिंडे जगह जगह लगाए गए आमजन को परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इस मौके पर सभी ने एक दूसरों को नववर्ष की बधाई प्रेषित की इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले) अमित सिंधल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, मुकेश गर्ग, विकास गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, टीना अग्रवाल, मंजू गुप्ता, कुसुम अग्रवाल,चेतना गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।