रामनवमी पूजा के अवसर पर नव युवक संघ की बैठक कीया गया
मनिका प्रखंड के बड़का डीह पंचायत के शिवचरण टोला मंदिर प्रांगण में बैठक किया गया जिसमें मुख्य रुप से रामनवमी पूजा को लेकर बैठक किया गया जिसमें 24 घंटे अखंड का प्रोग्राम रखने का बात कहीं गई अखंड का प्रोग्राम होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है। लोगों के द्वारा मंदिर से कुछ दूरी पर रोड के दोनों तरफ बजरंग बली का झंडा लगने का फैसला भी लिया। मौके पर मोहन ठाकुर नीतीश कुमार योगेन्द्र सिंह बिनोद सिंह संदीप ठाकुर मुरारी ठाकुर अन्य लोग उपस्थित थे Aima मीडिया से अरुण राम की रिपोर्ट