चौराहों पर लगा राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त, सरकार का नहीं है घ्यान
कानपुर -घंटाघर चौराहे में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है, जो हैरान करने वाली है. देश के मान, अभिमान और शान का प्रतीक तिरंगा यहां फटे हालात में लहरा रहा है. राष्ट्रीय ध्वज फटा हवा में लहलहा रहा है. केसरिया रंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।
फटे हुए झंडे को लेकर प्रशासन ने आंख मूंद रखी। सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर तिरंगे झंडे लगाए, लेकिन इनके रख-रखाव की चिंता नहीं की. सरकार को चाहिए कि फटे और पुराने तिरंगे झंडों को सम्मान के साथ उतारकर नए राष्ट्रीय ध्वज को लगाएं. जिससे देश ओर राष्ट्रीय ध्वज की आन बान और शान बनी रहे.।