logo

बेटी है अनमोल👩‍⚕️ लेहथाच की बेटी डॉली राणा ने NEET (PG) हिमाचल प्रदेश में दूसरा स्थान

बेटी है अनमोल👩‍⚕️

लेहथाच की बेटी डॉली राणा ने NEET (PG) हिमाचल प्रदेश में दूसरा स्थान!

जिला मंडी सराज विधान सभा क्षेत्र ग्राम पंचायत लेहथाच के लेहथाच गांव से संबंध रखने वाले डॉली राणा ने NEET PG में दूसरा स्थान हासिल किया! डॉली राणा ने MBBS की पढाई IGMC शिमला से पुरी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बतौर MO नागरिक हस्पताल जंजैहली में पिछले 2 साल से अपनी सेवाएं सराज के लोगों को दे रहे हैं अपनी नौकरी के साथ साथ उन्होंने NEET PG की तैयारी करने के बाद उन्होंने ये सफलता भी हासिल की अब वह IGMC से PG की उपाधि प्राप्त करेंगे उन्होंने बताया की वह रेडियोलॉजी में PG करना चाहते हैं

बताया जाए की डॉ डॉली राणा जी तीन बहने बहने हैं इनसे छोटी बहन डॉ गीतांजलि राणा ने भी अभी हाल ही में MBBS की पढाई पुरी कर के शिमला में इंटर्नशिप कर रही है और सबसे छोटी बहन भी NEET की कोचिंग कर रही है इनके पिता जी शिक्षा विभाग में शिक्षक है और माता जी गृहणी है उनकी सफलता से पूरा गांव गदगद है

213
11067 views