*उत्तर प्रदेश में राम नवमी पर मीट शॉप पर बैन, अवैध बूचड़खानों पर भी कार्रवाई करेगी योगी सरकार*
उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि के अवसर से पहले महत्वपूर्ण फैसला लिया है। रामनवमी के पावन दिन 6 अप्रैल को पूरे प्रदेश में पशु वध और मांस की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित और निषिद्ध रहेगी। इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर भी सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। अनाधिकृत और अवैध रूप से संचालित बूचड़खानों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।