logo

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कुर्मी पारा बजरंग चौक कुरूद धमतरी छत्तीसगढ़ में 90 साल बाद एक और चमत्कार हुआ

हुआ 90 वर्ष के पश्चात अद्भुत चमत्कार दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कुर्मी पर बजरंग चौक जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में हनुमान जी की प्रतिमा से 2 तन 40 किलो जो बंदन का चोला चढ़ा हुआ था वह अचानक ही पूर्ण रूप से वापस निकल गया और इस घटना को मंदिर प्रांगण के पुजारी जी ने देखने के पश्चात प्रतिमा की सफाई की तो वह प्रतिमा हनुमान जी के बाल स्वरूप में परिवर्तित दिखाई दी इस अद्भुत प्रकृति के चमत्कार को देखकर उन्होंने मंदिर समिति को सूचना दी और इसके पश्चात श्रद्धालुओं भक्तों का मंदिर प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं को सूचना मिली तो दर्शन के लिए भीड़ पहुंचने लगी हमारे द्वारा पूछने पर मंदिर के पुजारी जी के द्वारा बताया गया कि यह घटना 90 वर्ष के पश्चात एक बार और हुई है। यह एक प्राकृतिक और चमत्कारिक घटना और अद्भुत चमत्कार और यह प्रमाण है कि इस कलयुग के समय में भी श्री हनुमान जी अपने इस प्रांगण में बाल रूप में भक्तों को दर्शन देने के लिए उपस्थित हुए है और इस मंदिर प्रांगण में इस कलयुग के समय में हनुमान जी अपने जागृत स्वरूप में स्थापित हैं और भक्तों का कल्याण कर रहे हैं जय बजरंगबली जय हनुमान।

संवाददाता
उग्रसेन सिंह राजपूत
दुर्ग भिलाई छत्तीसगढ़

0
1346 views