ईद उल फितर की बाकरपुर खरार में ईदगाह में नवाज अदा की गई
ईद उल फितर की बाकरपुर खरार में ईदगाह में नवाज अदा की गई
मुल्क के सलामती की मांगी गई दुआ
बिनावर में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई ये त्यौहार इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाया जाता है. यह त्योहार आपसी भाईचारे, दान और खुशियों का प्रतीक है. यह त्योहार रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद आता है, जो संयम, इबादत और आत्मशुद्धि का महीना होता है. बिनावर के पास के गांवों के लोग आय सुकून शांति से नमाज़ पढ़ी गई ।।
हाफिज गुलजार ने नवाज अदा कराई गई . प्रधान मो आमिश अली.फजले हक गुड्डू अली प्रधान पुत्र जाबिर अली मो हसन
तालिब राजा नाजिम फारुकी साकिब गाजी आदि लोग मौजूद रहे