logo

जान जोखिम में डालकर आवाजाही की मजबूरी, सड़क की हालत खस्ता 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित

जान जोखिम में डालकर आवाजाही की मजबूरी, सड़क की हालत खस्ता 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित

रिपोर्ट बंसी लाल सोहिल

नरसू से थानीधार सड़क पिछले 02 वर्षों से खराब है सड़क पर बहुत बड़े गड्ढे बन चुके है यह गड्ढा भारी वाहनों, बाइक, साइकिल और पैदल यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है।
सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि यात्रियों को जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग समय-समय पर गड्ढे में पत्थर भर देता है। लेकिन कुछ ही दिनों में वाहनों की आवाजाही से पत्थर नीचे चले जाते हैं और गड्ढा फिर से बड़ा हो जाता है।

नरसू के निवासी राकेश भारती और मोहम्मद हुसैन ने बताया कि रात के समय यह गड्ढा और भी खतरनाक हो जाता है। नरसू के निवासी ने इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार उच्च अधिकारियों और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है।

114
13900 views