logo

सभी प्राणियों की भलाई के लिए भले कार्य करें -ट्रस्टी संजय कीर्तनीय सेवा संकल्प यात्रा का पचेरी में हुआ भव्य स्वागत

न्यूज़ बुहाना- राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर भीम प्रज्ञा सेंट्रल लाइब्रेरी बुहाना रोड पचेरी बड़ी में भव्य समारोह आयोजित हुआ। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के सामाजिक सरोकार एवं सेवा संकल्प कार्यों की यात्रा पचेरी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संजय कीर्तनीय, संभागीय प्रभारी मनोज शर्मा, ताराचंद, प्रशांत जोशी के नेतृत्व में दल पहुंचा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम प्रज्ञा फाउंडेशन की चेयरपर्सन मीना पंवार ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के झुंझुनू जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर, पचेरी कलां सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह बोहरा, उपसरपंच धर्मपाल चौरा, रिटायर्ड फिजिकल डीईओ रामफूल शर्मा, अमीलाल बोहरा, तहसील प्रभारी सुनील प्रजापत मंचासीन अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हरेश पंवार ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि संजय कीर्तनीय ने कहा कि उनका संस्थान सरकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना तथा सेवा संकल्प पी योग साधना एवं आध्यात्मिक चेतना के कार्यों के साथ शेखावाटी संभाग झुंझुनू सीकर चूरू जिले की विभिन्न पंचायत समितियां में काम कर रही है। दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद उन्हें आत्म संबल बनाना मुख्य उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो सब का कल्याण हो और प्राणी जीव की भलाई के लिए मानव को भलाई के कार्य करने चाहिए आने वाले समय में जल समस्या के निदान के लिए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य करें। वक्ताओं ने सामाजिक उत्थान और सामाजिक चेतना के साथ साथ संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। इस मौके पर एडवोकेट भूपेंद्र कुमार, सज्जन सिंह साहब शेर सिंह ढीकवाल आयुर्वेद कंपाउंड नरेश यादव बुहाना बार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मानपुर, झुंझुनूं तहसील प्रभारी मनोज गहनोलिया, शिक्षक हरद्वारी लाल, प्रदीप सेन प्रधान ,ज्ञानदीप स्कूल के निदेशक कृष्ण कुमार टेलर, सामाजिक करता यासीन खान, राम सिंह मेघवाल दिनेश कुमार भिर्र, सुंदरलाल, अतुल जांगिड़, मनोज कुमार आदि लोग मौजूदथे।

*इनका हुआ सम्मान*

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रमों के तहत मूल्यांकन प्रक्रिया पूरा कर एक दर्शन प्रति का सम्मानित किया गया नीलम सोनी द्वारा नेता जेआरएफ क्वालिफाइड करने सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांग प्रदीप कुमार सेन, राजेंद्र सिंह मैं नरेश यादव एडवोकेट भूपेंद्र कुमार एंबीलाल बोहरा मनोज पंवार, यासीन खान, पूरणमल राजपूत, सौरभ मेहता, सुंदरलाल मेघवाल, तनु पवार रामफुल शर्मा का संम किया गया

3
760 views