logo

गालूडीह और उसके आसपास के लोगों का भाग्योदय 13 अप्रैल को स्वामी हृदयानंद गिरि जी महाराज गालूडीह वैष्णो देवी धाम मंदिर आ रहे हैं ।

जादूगोड़ा/ गालूडीह । गालूडीह NH पर स्थित  माता रानी का मंदिर जिसके तृतीय स्थापना दिवस के मौके पर   13 से 21 अप्रैल तक नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होने का है । इस कथा के वाचक स्वामी हृदयानंद गिरि जी महाराज अपने मुखारबिंदु के द्वारा श्रवण करने का मौका मिलेगा । कथा संपूर्ण होने के बाद 21 अप्रैल को भंडारा के साथ समापन होगा. इसकी तैयारी मंदिर कमेटी जोरो से कर रही है । हिंदू नववर्ष के शुरुआती रविवार को माता के दरबार पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई ।

152
3838 views