भाजपा नेताओं की मिली भगत से सिविल लाइन्स उन्नाव के केवटा तालाब पर भूमाफिया दारा अवैध कब्जा।
उन्नाव शहर का यह दृश्य सिविल लाइन मोहल्ला केवटा तालाब व रामपुरी, वार्ड नं. 22 का है जहां भू-माफिया द्वारा इस विशाल केवटा तालाब को अवैध रूप से मिट्टी से पाटते जा रहे है केवटा तालाब सिविल लाइन पुलिस चौकी तथा कचहरी परिसर व श्रीमान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट मे है जहां भू-माफियओ की दबंगई और शासन-प्रशासन की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार मे लिप्त होना दर्शा रहा है। कई बार लोगो ने उच्च अधिकारियो को शिकायत प्रार्थना पत्र एंव सूचना मय वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किये जिसके बाद भी भू-माफियओ के विरुद्ध न कोई ठोस कानूनी कार्यवाही नही की जा रही है और न ही रोका जा रहा है । उन्नाव शहर के पुराने नक्शे व अभिलेखो मे बड़े क्षेत्रफल वाले दर्जनो तालाब दर्ज है लेकिन भू-माफियओ ने यू.डी.ए और राजस्व विभाग के कर्मचारियो व अधिकारियो से साठ-गांठ करके उन्नाव शहर के नक्शे मे परिवर्तन कर राजस्व अभिलेखो/दस्तावेजो को लगभग नष्ट कर दिए है जिसकी जांच ईमानदार व निर्भीक उच्च अधिकारी द्वारा टीम गठित कर किया जाना न्यायहित मे जरुरी है। पूर्व डी.एम विजय किरन आन्नद जी ने भू-माफियओ एंव भ्रष्ट अधिकारियो व कर्मचारियो को अपने कार्यकाल के दौरान जांच कराकर सबक सिखाया था और यू.डी.ए विभाग को तालाबो व जलाशयो पर बने अवैध निर्माणो को ध्वस्तिकरण करने के अदेश दिये थे किन्तु पूर्व डी.एम विजय किरन आन्नद जी का ट्रांसफर हो जाने के बाद भू-माफियओ और यू.डी.ए अधिकारियो की चांदी हो गई जिसके बाद से उन्नाव शहर के तालाबो, जलाशयो और नजूल भूमि को भू-माफिया दिन-दहाड़े खुलेआम अवैध मिट्टी से पटवाकर शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखाकर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग कर रहे है। जब प्रशासन सो रहा होता है तब भू-माफिया बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर ट्राली व जे.सी.बी का उपयोग करके तालाबो, जलाशयो को अवैध मिट्टी से पाटकर एंव प्लाटिंग कर निर्माण कार्य जोरो से करा रहे होते है। यू.डी.ए और राजस्व विभाग के अधिकारियो का पूर्ण सहयोग भू-माफियओ को प्राप्त है। जिस कारण उन्नाव शहर के लगभग समस्त तालाब भू-माफियओ के भेंट चढ़ गये है। जबकि माननीय सर्वोत्तम न्यायालय ने तालाबो पर हो रहे अवैध कब्जो को हटवाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को आदेश पारित किए है माननीय सर्वोत्तम न्यायालय के आदेश संवैधानिक है। जिन्हे जिला प्रशासन नकार नही सकता है। जब केवटा तालाब पट जायेगा, तब सिविल लाइन के नाली-नालो का गंदा पानी सड़को पर भरेगा और रहगीरो को आने जाने मे समस्याओ का सामना करना पड़ेगा तब लोग कहेगे की सरकार निकम्मी है। भाजपा पार्टी की आड़ मे भू-माफिया तालाबो को पाटकर, प्लाटिंग करने का कुकृत्य कर सरकार व भाजपा पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे है ।