दिल्ली के पहाड़गंज इलाके मे गली मे खेल रही 2 साल की बच्ची को कार से कुचलने की सनसनीखेज
दिल्ली के पहाड़गन्ज़् इलाके मे गली मे खेल रही 2 साल की बची को कार से कुचलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है कार एक पड़ोसी की थी जिसे एक 15 साल का नाबालिक बच्चा चला रहा था यह घटना रविवार साम को करीब 6:15 बजे पहाड़गंज के रामनगर मे हुई हादसे मे बच्ची की मौत हो गई दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के पिता पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की कार जप्त कर ली गई है