logo

सैखोवा में The Creation 1.0 का आयोजन

सैखोवा में सर्वप्रथम बाल प्रतिभा विकास के लिए Tezz School of Art के तत्वावधान में द क्रिएसन 1.0 प्रतियोगिता आयोजित किया गया। सैखोवा स्थित सैखोवा मुकलीमंच प्रांगण उक्त प्रतियोगिता अनुष्ठित की गई। द क्रिएसन 1.0 में चित्रकला, गीत, विभिन्न नृत्य, गिटार वादन, किबोर्ड वादन के साथ सौंदर्य प्रतियोगिता आदि अनुष्ठित किया गया। ज्ञातव्य हो कि १७ मार्च से २९ मार्च तक उपरोक्त विषयों पर कर्मशाला अनुष्ठित किया गया था। कर्मशाला के अन्तिम दिन ३० मार्च को प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तिनसुकिया जिले के पूर्व में स्थित सैखोवा में जिले के विभिन्न हिस्सों के प्रतियोगियों ने द क्रिएसन १.० के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी -अपनी प्रतिभा दिखाकर दर्शकों का ध्यानाकर्षण किए। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की प्रशंसा की।

0
316 views