logo

रामनवमी उत्सव की तैयारी शुरू, मां करणी मंदिर में समिति गठित।

विश्व हिंदू परिषद, सीमा जन एवं बजरंग दल के तत्वाधान में 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए स्थानीय मां करणी मंदिर में रामनवमी शोभायात्रा समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष पद पर लीलाधर जी सारस्वत, उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र जी लेघा, सचिव पद पर हरीश जी बाबल, कोषाध्यक्ष पद पर गोवर्धन जी सिल्क एवं संरक्षक पद पर श्रीमती मीना शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक की अध्यक्षता सुभाष जी यादव ने की और बैठक का संचालन पवन जी बशीर ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी शोभायात्रा की समस्त कार्यों को जिम्मेदारियां दी गईं।

0
336 views