logo

*करौंदीकला विद्युत उपकेंद्र पर मचा लूटपाट का खुला खेल:-*

*करौंदीकला विद्युत उपकेंद्र पर मचा लूटपाट का खुला खेल:-*
एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने में कोई कसर नही छोड़ रही है तो वही सरकारी कर्मचारी लूट-खसूट करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।इस लूट-खसूट में विद्युत उपकेंद्र करौंदीकला भी जी-जान से लग गया है।उक्त विद्युत उपकेंद्र पर अनेको मीटर रीडर और लाइनमैन हैं।ये तथाकथित मीटर रीडर और लाइनमैन आपको हर गली-नुक्कड़ और चौराहे पर मिलेंगे।इन मीटर रीडर का बस एक ही काम है,लोगों से बिजली बिल कम कराने के लिए पैसा वसूलना और सेटिंग-गेटिंग करके लोगों को बरगलाना।उक्त मीटर रीडर बिजली महकमें के ऊर्जा मंत्री और सचिव से भी ज्यादा पावर रखते हैं। ये मीटर-रीडर और लाइनमैन 1 लाख के बिल को महज़ 10-20 हजार मे सेटल कराने की बात करके ग्रामीणों से पैसा ऐंठ लेते हैं और बाद में यदि कोई इस बाबत बात करना चाहता है तो बिजली कनेक्शन काट कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं।
इन बिजली माफियाओं के अनेकों किस्से-कहानियां हैं। अमरेमऊ से लेकर अमनाइकपुर, रामनगर से रवनिया औऱ बहाउद्दीनपुर से लेकर बाँगर कला तक ये बिजली माफिया हर तरफ़ फैले हुए हैं।

*विद्युत विभाग के आला अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों से गुजारिश है कि उक्त विद्युत उपकेंद्र पर कितने कर्मचारी अधिकृत रुप से कार्यरत हैं;उनकी सूची उपलब्ध कराएं जिससे भोली-भाली जनता इस लूटपाट के षड्यंत्र से बच सकें और उत्तरदायी लोगों के खिलाफ आवश्यक त्वरित कार्यवाही की जा सके...।।*

*सादर: विनय कुमार पांडेय"*
Mo no 9834262724

4
212 views
2 comment  
  • Vinay Kumar Panday

    Jai Shree Ram

  • Vinay Kumar Panday

    Jai Shree Ram