logo

गांव में लोगों के लिए सड़क की समस्या

किठावां ग्राम सभा ब्लॉक अमानीगंज थाना रोना है तहसील मिल्कीपुर जिला अयोध्या मे कई घरों में आने-जाने के लिए गांव के किनारे परिक्रमा मार्ग चाहिए लोगों को आने-जाने के लिए बड़ी अव्यवस्था है ना कोई साधन संसाधन आ पाता है जैसा कि देख रहे हैं फोटो में घर के आसपास सभी का खेत है इसलिए लोग पगडंडी के सहारे आते जाते रहते हैं लोगों को बड़ी ही कठिनाइयों झालनी पड़ रही है इस पर ग्राम प्रधान भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं कृपया जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि इसकी जांच करा करके चेकमार्ग निकाला जाए।

0
2 views